Seventh Pay Commission: Questions asked in Rajya Sabha regarding
Expected date of report & implementation and representative of
security forces
GOVERNMENT OF INDIA
MINISTRY OF FINANCE
RAJYA SABHA
QUESTION NO 1380
ANSWERED ON 10.03.2015
Seventh Pay Commission1380 Shri Narendra Kumar Kashyap
Will the Minister of FINANCE be pleased to satate :-
(a) Whether Government has announced the Seventh Pay Commission for the Central Government employees;
(b) if so, the details thereof;
(c) by when the Commission is likely to submit its report and the date from which it will be implemented;
(d) whether the representatives of the security forces have also been included in this Commission; and
(e) if so, the details thereof?
ANSWER
MINISTER OF STATE IN THE MINISTRY OF FINANCE
(SHRI JAYANT SINHA)
(a) & (b) : The Government of India has appointed the Seventh Central Pay Commission comprising of the following vide Resolution dated 28th February, 2014:
(i) Shri Justice Ashok Kumar Mathur - Chairman
(ii) Shri Vivek Rae - Member (Full time)
(iii) Dr. Rathin Roy - Member (Part time)
(iv) Smt. Meena Agarwal, - Secretary
(c): In terms of the aforesaid Resolution dated 28.2.2014, the
Commission is required to make its recommendations within 18 months from
the date of its constitution.
(d) & (e). No Sir.
भारत सरकार
वित्त मंत्रालय
व्य्य विभाग
राज्य सभा
अतारांकित प्रश्न संख्या: – 1380
मंगलवार, 10 मार्च, 2015/19 फाल्गुन, 1936 (शक)
सातवां वेतन आयोग1380. श्री नरेन्द्र कुमार कश्य प:
क्याा वित्त मंत्री यह बताने की कृपा करेंगे कि:
(क) क्या सरकार ने केन्द्र सरकार के कर्मचारियों के लिए सातवें वेतन आयोग की घोषणा की है;
(ख) यदि हां, तो तत्संबंधी ब्यौरा क्या है;
(ग) आयोग द्वारा कब तक अपनी रिपोर्ट सौंपने की संभावना है और इसके किस तिथि से लागू होने की संभावना है;
(घ) क्या इस आयोग में सुरक्षा बलों के प्रतिनिधियों को भी शामिल किया गया है; और
(ङ) यदि हां, तो तत्संबंधी ब्यौरा क्या है?
उत्तरवित्त मंत्रालय में राज्य मंत्री (श्री जयंत सिन्हा)
(क) और (ख): भारत सरकार ने 28 फरवरी, 2014 के संकल्प के तहत सातवें केन्द्रीय वेतन आयोग का गठन कर दिया है जिसमें निम्नलिखित शामिल हैं:
(i) न्यायमूर्ति श्री अशोक कुमार माथुर - अध्यक्ष
(ii) श्री विवेक राय - सदस्य (पूर्णकालिक)
(iii) डॉ. रथिन रॉय - सदस्य (अंशकालिक)
(iv) श्रीमती मीना अग्रवाल - सचिव
(ग): 28 फरवरी, 2014 के उपर्युक्त संकल्प के अनुसार, आयोग को अपने गठन की तारीख से 18 माह के अन्दर अपनी सिफारिशें देनी हैं।
(घ) और (ङ): जी, नहीं।
*****
0 comments:
Post a Comment